पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) और बारिश ()Rain से दिल्ली (Delhi) NCR समेत उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले अगले तीन दिन तेज हवाओं का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि तापमान में गिरावट का दौर भी देखने को मिलेगा.
IMD ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Lowest Temperature) 12 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है. मौसम पूर्वानमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तरी पंजाब, पूर्वी असम और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की बात कही गई है.