कॉलेजियम (Collegium) के जरिए जजों की नियुक्ति पर केंद्र और न्यायपालिका के बीच तकरार की बानगी एक बार फिर सामने आई है. दरअसल, कॉलेजियम ने नियुक्ति के लिए 21 नामों की सिफारिश (recommendations) की थी जिसमें से केंद्र ने सिर्फ दो को ही मंजूरी दी जबकि 19 नामों को वापस कर दिया. जिन दो सिफारिशों को स्वीकार किया उनमें वकील संतोष गोविंदराव चपलगांवकर (Santosh Govindrao Chapalgaonkar) और मिलिंद मनोहर सथाये (Milind Manohar Sathaye) का नाम है, इन दोनों को ही बॉम्बे हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. इस बाबत कानून मंत्री किरेन रिरिजू ने भी ट्वीट किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीते सोमवार को जजों की नियुक्तियों पर टॉप कोर्ट की सुनवाई से घंटों पहले ही केंद्र ने ये सिफारिशें वापस कर दीं. जिन 19 नामों को वापस किया गया है उनमें 10 नाम ऐसे हैं जिन्हें कॉलेजियम ने दोहराया था जबकि नौ नामों की सिफारिश पहली बार की गई थी.