जॉब के लिए सीवी भेजने पर रिजेक्ट हो जाए, लेकिन क्या हो जब कंपनी रिजेक्शन लेटर के साथ एक गिफ्ट कार्ड भेजे. जी हां, ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है. रिजेक्शन लेटर के साथ गिफ्ट पाकर शख्स झूम उठा है.
रेडिट पर Mailvitch_Square नाम के शख्स ने पोस्ट शेयर की है. उसने बताया, 'दोस्तों, यह सचमुच पहली बार है. मेरी अस्वीकृति के हिस्से के रूप में मुझे एक अमेज़न उपहार कार्ड भेजा गया.' कार्ड पर 'ए मूवी नाइट एट होम' लिखा है.
कंपनी ने एक लेटर भी भेजा है. इस पर लिखा , ‘हम आपके अनुभव से काफी प्रेरित हैं, लेकिन कुछ कारणों से किसी अन्य आवेदनकर्ता को इस पोस्ट पर हायर किया जा रहा है. इस बीच, मैं आपको आपकी नौकरी खोज और भविष्य के किसी भी प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं. सीक्रेट सुशी में हमारे साथ करियर पर विचार करने के लिए एक बार फिर धन्यवाद. हम वास्तव में हमें जानने में आपके द्वारा लगाए गए समय और प्रयास की सराहना करते हैं और हमें उम्मीद है कि भविष्य में हमारे रास्ते फिर से मिल सकते हैं.'
रेडिट पर शेयर हुई पहली तस्वीर में अमेजन का गिफ्ट कार्ड और दूसरी तस्वीर यूजर को सीक्रेट सुशी नाम की कंपनी से मिला रिजेक्शन ईमेल है. रेडिट यूजर ने लेटर की कॉपी और गिफ्ट दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी का इजहार किया है. ये मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.