कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में साधुओं की एक बैठक में कही गई भड़काऊ बातों, नरसंहार के लिए लोगों को उकसाना, म्यांमार की तरह सफाई करना, मनमोहन सिंह को गोली मारना जैसी बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ बातों पर तीखा निशाना साधा है. इस मामले में अबतक आयोजकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- ''हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत व हिंसा फैलाते हैं. हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई इसकी कीमत चुकाते हैं. लेकिन अब और नहीं!'' राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग #IndiaAgainstHindutva और #HaridwarHateAssembly का भी इस्तेमाल किया.
Haridwar: 'नरसंहार' के लिए उकसाने वालों पर दिखावे का एक्शन, लोग पूछ रहे- क्या देश में दो भारत है?
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी नफरत और हिंसा का आह्वान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ''जो इस तरह की नफरत और हिंसा फैलाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह निंदनीय है कि ये लोग हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की हत्या करने और अलग अलग समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा करने का खुला आह्वान करके चले जाएं.''
तो वहीं RJD ने भड़काऊ भाषण की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- "कण-कण में व्यापें राम, ढोंगियों मत फैलाओं दंगा लेकर उनका नाम." राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें "आतंकवादी" करार दिया और कहा कि "इन नरपिशाचों की तत्काल गिरफ़्तारी होनी चाहिए".
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बशीर बद्र का एक शेर लिखते हुए इसकी सख्त टिप्पणी की. उन्होंने लिखा- "लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में."
आपको बता दें कि हरिद्वार (Haridwar Dharm Sansad) में 17 से 20 दिसंबर के बीच एक धार्मिक बैठक की गई जिसमें कई साधु संत पहुंचे. इसके आयोजक थे यति नरसिंहानंद जो कि लगातार मुसलमानों के खिलाफ जहरीले बयान देते रहते हैं.