राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े मामले में ED की पूछताछ मंगलवार 21 जून को भी जारी रही. ED की इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे एक महिला कांग्रेस नेता पुलिस पर थूकती दिखीं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा को बस में बैठा रही है. तभी वो पुलिसवालों पर थूकती हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 'नेशनल हेराल्ड' मामले में ईडी ने पांचवें दिन पूछताछ की. ईडी उनसे इससे जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. नेट्टा डिसूजा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई थी. बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, "शर्मनाक और निंदनीय. असम में पुलिस की पिटाई करने के बाद और हैदराबाद में उसका कॉलर पकड़ने के बाद अब महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने पुलिस और महिला सुरक्षा कर्मियों पर थूका. केवल इसलिए थूक दिया क्योंकि राहुल से ईडी भ्रष्टाचार के लिए पूछताछ कर रही है. क्या सोनिया, प्रियंका और राहुल उन पर कार्रवाई करेंगे?" बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी का वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ते हुए दिख रही थीं