भारत को रविवार को एक नई संसद (new Parliament) मिल गई है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच वॉर जारी है. ताजा तकरार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Nehru) को लेकर है. इस लड़ाई की शुरुआत फिलहाल कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने एक छोटी छवि की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू की बड़ी छवि के बगल में खड़े हैं और उन्हें देख रहे हैं. पोस्ट के साथ लिखा है- 'चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें'.
Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन में राकेश टिकैत की एंट्री! गाजीपुर बॉर्डर पर घमासान...VIDEO
इसके जवाब में बीजेपी ने तस्वीर को दो भागों में बांटा है - 'रील' और 'रियल', जहां 'रील' वाले हिस्से में कांग्रेस द्वारा इस्तेमाल की गई नेहरू की बड़ी इमेज दिखाई गई, वहीं 'रियल' सेक्शन में बीजेपी ने कैमरे के बगल में देश के पहले पीएम नेहरू की छोटी तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इन तस्वीरों के माध्यम से बीजेपी ये बताने की कोशिश कर रही है कि वास्तविक जीवन में उनका कद बड़ा नहीं है जैसा कि कांग्रेस दर्शाती है. पोस्ट के साथ टेक्स्ट में लिखा गया है- 'नेहरू का सच'.
जब से बीजेपी ने कांग्रेस पर सत्ता और न्याय के प्रतीक 'सेंगोल' को नेहरू की छड़ी के बराबर दर्जा देना का आरोप लगाया है, तभी से दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध चल रहा है और पंडित नेहरू को लेकर ट्वीट वॉर शुरू हो गया है. आपको बता दें कि 1947 में अंग्रेजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में स्वर्ण राजदंड नेहरू को उपहार में दिया गया था