No confidence motion: विपक्षी दलों का गठबंधन 'INDIA' आज यानी बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया. बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया है. विपक्षी दलों का प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव संख्याबल के लिहाज से विफल होना तय है लेकिन उनकी दलील है कि वे चर्चा के दौरान मणिपुर मुद्दे पर सरकर को घेरकर अवधारणा बनाने की लड़ाई जीत जाएंगे.
विपक्षी दलों ने दलील दी कि यह मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बोलने के लिए विवश करने की रणनीति भी है. सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि मणिपुर की स्थिति पर चर्चा का जवाब केवल केंद्रीय गृह मंत्री देंगे.
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे, द्रास में राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
हालांकि अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है, क्योंकि संख्याबल स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में है और विपक्षी समूह के निचले सदन में 150 से कम सदस्य हैं.