दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही देश के पहलवानों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 29 अप्रैल की सुबह पहुंची. इस दौरान उन्होने पहलवानों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. जानी मानी पहलवान साक्षी मलिक, विगेश फोगाट समेत कई महिला पहलवानों ने उन्हें पूरी जानकारी दी.
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सड़क पर दंगल लड़ने के बाद आखिरकार पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्द कराने में कामयाब हो गए. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बृजभूषण पर दो एफआईआर दर्ज कर ली. हालांकि पहलवान बजरंग पुनिया ने शनिवार को एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल पर लाने की ‘अनुमति नहीं’ दे रही है. पुनिया ने कहा, पुलिस सामान लाने वाले को पीट-पीटकर भगा दे रही है. डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी पर बोलते हुए पुनिया ने कहा कि पुलिस कहती थी कि यदि आप विरोध करना चाहते हैं, तो सड़क पर सोएं. आखिर अब उन पर ये कैसा दबाव आ गया है.