Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, अलाप्पुझा से केसी वेणुगोपाल और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट डीके सुरेश को टिकट दिया है.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत और दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है. त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है."