Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने 5 न्याय और 125 गारंटियों का वादा किया है. इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जारी किया.
कांग्रेस करवाएगी जाति जनगणना
सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाने का एलान
पर्सनल लॉ के पसंद की आजादी
50% की आरक्षण सीमा को खत्म करेगी कांग्रेस
युवाओं को ट्रेनिंग के लिए 1 लाख रुपए की मदद का वादा
ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि होगी दोगुनी
किसान न्याय के तहत किसानों के कर्ज होंगे माफ
किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटाई जाएगी
मनरेगा में 400 रुपये देंगे मजदूरी
गरीब महिलाओं को देंगे सालाना 1 लाख रुपए.
हर शिक्षित युवा को नौकरी की गारंटी.
अग्निवीर योजना बंद, पुरानी भर्ती योजना चालू.
5 हजार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड देने का वादा.
पेपर लीक से मुक्ति.
30 लाख युवाओं को नौकरी का वादा.
आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी मिलेगी.
25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- Congress Releases Manifesto: '30 लाख नौकरी के साथ ही मनरेगा...',कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया ये वादा