Congress Manifesto: कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषण पत्र में कांग्रेस ने कहा कि उनकी सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा, 'हमारी सरकार अगर बनती है तो हम जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे. पाकिस्तान के साथ जुड़ाव मूल रूप से सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने की उसकी इच्छा और क्षमता पर निर्भर करता है.'
कांग्रेस ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है. पार्टी ने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है. कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है. साथ ही ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.
इसे भी पढ़ें- Congress Releases Manifesto: '30 लाख नौकरी के साथ ही मनरेगा...',कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया ये वादा