Congress President Election: 19 अक्टूबर को सामने आएगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष, 17 को होगी वोटिंग

Updated : Aug 30, 2022 18:14
|
Editorji News Desk

Congress President Election:  आखिरकार कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख आ गई है. रविवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में ये फैसला हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. इसके लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक होगा. सभी प्रदेश कार्यालयों में 17 अक्टूबर को सुबह 10 से 4 बजे तक वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद नतीजे सामने आएंगे. अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन कांग्रेस मुख्यालय में ही होंगे. 9 हजार से ज्यादा मतदाता इसमें वोट डालेंगे. 

विदेश से बैठक में जुड़े राहुल-प्रियंका और सोनिया

रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Ragul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) विदेश से जुड़े. इनके अलावा बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, (Mallikarjun Kharge) कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता कांग्रेस दफ्तर में मौजूद रहे. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. बैठक में शामिल होने वालों में कुछ चौंकाने वाला नाम आनंद शर्मा (Anand Sharma) रहा. कथित तौर पर वे नाराज चल रहे हैं और शनिवार को ही उन्होंने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात भी की थी.  

7 सितंबर से होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने वाली है. 148 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन कश्मीर में होगा. पांच महीने की ये यात्रा 3,500 किलोमीटर और 12 से अधिक राज्यों की दूरी तय करने वाली है. पदयात्रा (मार्च) हर दिन 25 किमी की दूरी तय करेगी. इसमें पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. 

Rahul GandhiCongress PresidentSonia gandhiCongressCongress President Election

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?