कांग्रेस (Congress) का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर से पर्दा हटने ही वाला है. लेकिन उससे पहले अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली को लेकर 'लेटर बम फूटा' है. तिरुवनंतपुरम सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) गुट ने चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज (Salman Soz) ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) से चुनाव में हुई गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections: BJP ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, प्रेम कुमार धूमल का पत्ता साफ
अपनी चिट्ठी में सलमान सोज ने तीन राज्यों यूपी, पंजाब और तेलंगाना में चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. खबर है कि थरूर गुट के आरोपों के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. यूपी की बैलेट बॉक्स को काउंटिंग की प्रक्रिया से अलग रखा गया है. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पोलिंग एजेंट गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने इसे ऐतिहासिक पल करार देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया है. हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में पार्टी की कमान संभाली.
इसे भी पढ़ें: Anger Index: मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जनता की नाराजगी का डेटा, गहलोत सरकार से सबसे ज्यादा नाखुश हैं लोग
बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को आज उसका नया अध्यक्ष मिल जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. पार्टी के कुल 9,915 में से 9,500 से ज्यादा डेलिगेट्स ने वोट किया था.