आखिरकार कांग्रेस (Congress) को उसका नया अध्यक्ष (New President) मिल गया. अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जीत हासिल की. 22 साल बाद ये पहला मौका है, जब गांधी परिवार (Gandhi Family) से इतर किसी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. चुनाव में मुख्य मुकाबला पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में था. जिसमें 80 साल के खड़गे ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बड़े अंतर से हरा दिया.
इसे भी पढ़ें: Congress President Result: नए अध्यक्ष के ऐलान से पहले फूटा 'लेटर बम', थरूर गुट ने लगाए धांधली के आरोप
अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 9385 वोट पड़े थे, जिनमे खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं शशि थरूर को 1072 वोट मिले. जबकि 416 वोट रद्द हो गए. चुनाव नतीजों के एलान और खड़गे की जीत के बाद पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल हो गया. ढोल-नगाड़े बजने लगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नारे भी लगाए. वहीं शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और चुनाव में जीत के लिए खड़गे को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections: BJP ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, प्रेम कुमार धूमल का पत्ता साफ
उधर चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद पार्टी के भीतर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सभी दावे फुस्स हो गए. इतना ही नहीं थरूर गुट के चुनाव में धांधली के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव हारने वाले ऐसे ही बहाने बनाते हैं. बता दें कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए इससे पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे. साल 2000 में हुए चुनाव में सोनिया गांधी ने जितेंद्र प्रसाद को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया था.