प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यसभा भाषण पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में मणिपुर के बारे में जो कहा है वो हकीकत से बिल्कुल उलट है.3 मई 2023 से मणिपुर जल रहा है.अलग-अलग समुदायों के बीच में तनाव है, हिंसा हुई है... फरवरी 2022 में भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों को दो तिहाई से भी अधिक मत मिला था और 15 ही महीनों में मणिपुर जलने लगा...आज तक प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए हैं... आज भी मजबूर होकर उन्हें इस पर बात करनी पड़ी... आज भी मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री क्यों नहीं आते हैं?..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मणिपुर के बारे में भी बात की और कहा हम नियमित रूप से मणिपुर में शांति स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, वहां 11 हजार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा हमें स्वीकार करना होगा कि मणिपुर में लगातार हिंसा की घटनाएं कम होती जा रही हैं और शांति की बात संभव हो रही है."