कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NEET UG 2024 के नतीजों पर मचे घमासान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. गौरव गोगोई ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का मानना है कि NEET परीक्षा की जांच की मांग के प्रति भाजपा सरकार का रवैया गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील है. हम इस पूरे घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं... इससे करीब 24 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं...NEET घोटाले पर ध्यान देने के बजाय, प्रधानमंत्री मोदी शपथ समारोहों में भाग लेने और विदेश यात्राओं पर जाने में व्यस्त हैं. INDIA गठबंधन इन छात्रों के मुद्दे को उठाएगा क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है."
बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के नतीजों पर घमासान मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "NEET में कोई भ्रष्टाचार नहीं हैं और कोई पेपर लीक नहीं हुआ." धर्मेंद्र प्रधान ने कहा NTA ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है और मामले पर पारदर्शिता से कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़े- 'NEET में कोई भ्रष्टाचार नहीं हैं और...', शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी सफाई