उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आज से राज्य की सभी 403 विधानसभाओं में ‘धन्यवाद यात्रा’ निकालेगी.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दोपहर आभार सभा को संबोधित कर पार्टी के इस अभियान का शुभारंभ करेंगे और आम चुनाव में समर्थन के लिए रायबरेली और अमेठी की जनता को धन्यवाद देंगे। वे रायबरेली के भुये मऊ क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे.धन्यवाद यात्रा 15 जून तक जारी रहेगी.
यह निर्णय कल लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.पार्टी प्रवक्ता अंशू अवस्थी के अनुसार इन यात्राओं में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के विजित लोकसभा सांसद, विधायक और सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6, समाजवादी पार्टी ने 37 और भाजपा ने 33 सीटों पर जीत हासिल की थी. (edited)