पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपूर शर्मा की गई टिप्पणी (Nupur Sharma Controversy) से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर है कि पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek-E-Labbaik) ने BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग की है. भारत आकर नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश रचने के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ (Rizwan Ashraf) ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने इस बारे में जानकारी दी है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
कई एजेंसियां कर रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारत आने वाला पाकिस्तानी नागरिक रिजवान भी इसी संगठन से प्रभावित था. IB, CID, BSF, भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस समेत कई एजेंसियां अब रिजवान से पूछताछ कर रही हैं. शुरुआती जांच में संदिग्ध रिजवान ने बताया कि वह पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के चलते नूपुर शर्मा को मारने आया था. मंसूबे पूरे करने से पहले उसने अजमेर दरगाह जाने की योजना बनाई थी.
Mission 2024 में मोदी का मुकाबला कर पाएंगे क्षत्रप, क्या है जमीनी हकीकत ?