Pannun Murder Plot: पन्नू की हत्या की साजिश मामले में भारत के साथ लगातार काम कर रहे हैं : अमेरिका

Updated : May 01, 2024 10:45
|
Editorji News Desk

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने संबंधी आरोपों की जांच के लिए अमेरिका, भारत के साथ ‘‘लगातार काम’’ कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के Principal Deputy Spokesperson वेदांत पटेल की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि पिछले वर्ष अमेरिकी धरती पर पन्नू को मारने की कथित साजिश में ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के एक अधिकारी शामिल थे. भारत ने इन दावों को मंगलवार को सिरे से खारिज किया और कहा कि खबर में एक गंभीर मामले में ‘‘अवांछित और निराधार’’ आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच जारी है.

'भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद करते हैं'

पटेल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ हम भारतीय जांच समिति की जांच के परिणामों के आधार पर भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद करते हैं और हम लगातार उनके साथ काम कर रहे हैं.’’ वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के संबंध में पूछे जाने पर पटेल ने कहा,‘‘ हम भारत सरकार के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त करते रहेंगे.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा, ‘‘रिपोर्ट में एक गंभीर मामले में अवांछित और निराधार आरोप लगाए गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि कथित साजिश पर अमेरिका द्वारा दी गई जानकारी की पड़ताल करने के लिए भारत द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय जांच समिति मामले में अब भी तफ्तीश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने संगठित अपराधियों, आतंकवादियों तथा अन्य के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गईं सुरक्षा चिंताओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है जिसकी जांच जारी है.’’ जायसवाल ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर काल्पनिक और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों की जरूरत नहीं है.’’

LPG Price Cut: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, ये हैं नए रेट...

Pannun

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?