Yoga guru Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान ने बवाल (controversial comment) मचा दिया है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी दिखती हैं, सलवार में भी अच्छी दिखती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता (Amrita Fadnavis) भी मौजूद थीं. अब रामदेव के इस बयान से लोगों में नाराजगी है.
रामदेव के इस बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बाबा के बयान का विरोध क्यों नहीं किया. ठाणे के हाइलैंड पार्क (Highland Park in Thane) में लगे योग शिविर में रामदेव ने अमृता फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वह 100 वर्ष तक बूढ़ी नही होंगी, वह हमेशा बच्चों की तरह हंसती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: CM नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, शराब का धंधा छोड़ने वाले को 1 लाख रुपये देगी सरकार
महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Women's Commission) ने बाबा रामदेव तो नोटिस भेजकर दो दिनों में जवाब मांगा है. आयोग ने भी रामदेव के बयान का पुरजोर विरोध किया है. इसके अलावा मुंबई में NCP कार्यकर्ताओं ने रामदेव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. NCP ने रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बाबा रामदेव अपने बयानों की वजह से फंसे हों. इससे पहले भी रामदेव ने कोरोना के लिए बनाई गई पतंजलि की दवा की लॉन्चिंग के दौरान डॉक्टर्स को हत्यारा कहा था. इस मामले में IMA ने रामदेव को एक लीगल नोटिस भेजा था और उन पर मुकदमा चलाए जाने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: फुटबॉल की दीवानगी गैर-इस्लामिक? केरल में मुस्लिम संगठन के फरमान के बाद विवाद