‘जो तुम्हारे घर पर पत्थर फेंके, उसके घर जेसीबी लेकर चलो, क्योंकि भारत सनातनियों का है. अगर सनातनियों के देश में राम की यात्रा पर रामनवमी पर कोई पत्थर मारे… बुजदिलों, कायरों जग जाओ. सब हिंदुओं अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिंदू एक हैं.’
ये बोल हैं एक कथावाचक के. नाम है पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री. मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्धि बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit dhirendra krishna shastri) का एक वीडियो सोशल मीडियान (Viral video) पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो साफ तौर पर हिंदुओं को एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ भड़का रहे हैं. आक्रामक भाषा शैली में हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने को बोल रहे हैं, हथियार उठाने को कह रहे हैं.
कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 15 जुलाई 1996 को हुआ था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. इनके बारे में ये भी कहा जाता है कि वे बिना किसी व्यक्ति से बात किए उस व्यक्ति की समस्या बता देते हैं. हर मंगलवार को छतरपुर जिले के गड़ा गांव में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगाता है. जहां देश के विभिन्न राज्यों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं
ये भी पढ़ें: Jhangirpuri Violence Update: जहांगीरपुरी में फिर से हुआ पथराव, Delhi Police ने मीडिया पर लगाया ये आरोप