महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब लाउडस्पीकर (loudspeaker) विवाद यूपी भी पहुंच गया है वो भी PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में...दरअसल बनारस में अजान के वक्त लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ शुरू करने का मामला सामने आया है.
ये भी देखें । US-India : एस जयशंकर का तीखा पलटवार, कहा- मानवाधिकार मुद्दे पर भारत की नजर भी अमेरिका पर
श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने घर की छत पर लाउस्पीकर लगाकर इसकी शुरुआत की. सुधीर सिंह के कुछ साथियों ने अजान के दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ किया है. अपनी इस हरकत के लिए सुधीर का तर्क भी अजीब है- उन्होंने कहा है कि हम हिंदू-मुस्लिम एकता चाहते हैं लेकिन अकेले हमने इसका ठेका नहीं लिया.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बकौल सुधीर सुबह अजान की आवाज से उनकी नींद में खलल पड़ता है और इसीलिए मुसलमानों को अहसास दिलाने के लिए ये सब किया जा रहा है. जब वो लोग धीरे बजाएंगे तो हम भी धीमे हो जाएंगे. मालूम हो कि इससे पहले महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी अजान पर विरोध जताते हुए सभी मस्जिदों से लाउस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी.