COP28: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय साझेदारी और तेल समृद्ध देश में भारतीय समुदाय के कल्याण पर चर्चा की. दोनों नेताओं की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि 26 अक्टूबर को भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. ऐसा बताया जाता है कि भारत सरकार ने सजा के खिलाफ अपील दायर की है.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''कल दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद से मिलने का अवसर मिला.'' उन्होंने कहा, ''द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण को लेकर हमारी अच्छी बातचीत हुई.''
COP28: 'दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है', जॉर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर पर बोले पीएम मोदी