लड़की को थप्पड़ मारते SHO की इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सवालों के घेरे में है.ये वीडियो आम आदमी पार्टी के बुराड़ी (Burari) से विधायक संजीव झा ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी लड़की (Slaps Girl) पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है और बगल में खड़े बाकी के पुलिसकर्मी उसे ऐसा करते देखते रहते हैं. ये वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके का बताया जा रहा है.
संजीव झा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या ऐसे महिलाओं को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस. देखिए सीसीटीवी में कैद ये वीडियो कैसे जहाँगीरपुरी के SHO खुद एक लड़की को थप्पड़ मार रहे है. क्या एक महिला के साथ ऐसे व्यवहार करती है दिल्ली पुलिस ? इसके साथ ही विधायक संजीव झा ने इस मामले में SHO पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.