Corona 4th Wave: देश में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर ने डराना शुरू कर दिया है. तीन दिनों से लगातार नए केसों का आंकड़ा 8 हजार की लाइन को क्रॉस कर रहा है. यही वजह है कि एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर 50 हजार की दहलीज पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में डरा रहा कोरोना
वहीं महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. यहां 10 दिनों के अंदर ही कोरोना के मामलों में 241 फीसदी का इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र में एक हफ्ते के अंदर कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस बढ़े हैं. ये आंकड़े वाकई भयावह हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा चिंता की खबर मायानगरी मुंबई से आई है. मुंबई में नए वेरिएंट BA.4 के तीन जबकि BA.5 का एक केस सामने आया है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो-
ये भी पढ़ें| Electoral Reforms:चुनाव आयोग की सरकार से ओपिनियन और एग्जिट पोल पर बैन लगाने की मांग, जानें और क्या लिखा?
मुंबई में नए वेरिएंट का खौफ
महाराष्ट्र में 1885 नए कोरोना केस आए, 1 मरीज की मौत हुई
इन 1885 केसों में से अकेले मुंबई में 1,118 केस से सामने आए
मुंबई में नए वेरिएंट BA.4 के 3 जबकि BA.5 का एक केस आया
इसी के साथ महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 17,480 हो गई
दिल्ली में एक हफ्ते में एक्टिव केस दोगुने
महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली के हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं. एक हफ्ते में यहां एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं. इसलिए कोरोना की रफ्तार चिंता का सबब बनती जा रही है. देश में कुल मामले जितने आए हैं उसके 70 फीसदी केस केवल महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में पाए गए हैं.