Covid-19 Review Meeting: देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देशभर के कई हिस्सों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर अब केंद्र और राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार शाम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा ((High-Level Meeting) ) बैठक की,
इस दौरान प्रधानमंत्री ने लैब सर्विलांस बढ़ाने और जीनोम सीक्वेसिंग (Genome Sequencing) को तेज करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे नये वैरिएंट पर नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. साथ ही पीएम मोदी ने सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी.