Omicron की बढ़ती दहशत के बीच Corona की तेज रफ्तार ने पूरे देश को डरा दिया है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई में हुए कोरोना के ब्लास्ट (Covid Blast in Delhi-Mumbai) ने खतरे की घंटी बजा दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 923 नए केस सामने आए. जो बुधवार के मुकाबले सीधे डबल हैं. इसके साथ ही ये 30 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में आए नए केस का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वहीं, मुंबई में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बुधवार को यहां कोरोना (Corona virus) के 2510 नए केस सामने आए और एक की मौत (Death) हुई है. इस दौरान 251 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को 1377 कोविड के केस आए थे. ऐसे में दो दिन में कोरोना के रोजाना मामलों में आई लगभग दोगुनी उछाल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8060 है. मुंबई में अब तक कोरोना के कारण 16375 लोगों की जान जा चुकी है.
मतलब ये अगर लोगों ने अब भी सावधानी नहीं बरती तो परिणाम भयानक हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें| Delhi Yellow Alert: दिल्ली में फिर लौटी पाबंदियां, स्कूल-कॉलेज बंद तो दफ्तरों में 50% अटेंडेंस