Covid in India: कोरोना देश में खौफनाक रफ्तार पकड़ चुका है. गुरुवार को (Italy-India Flight) इटली से अमृतसर (Amritsar) आई एक फ्लाइट के 125 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. चार्टर्ड फ्लाइट से कुल 179 यात्री उतरे थे। उनमें से 125 के कोविड संक्रमित होने से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित सभी यात्रियों को आइसोलेट किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के हवाले से यह जानकारी दी.
कोरोना की इस खबर के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी और भारत सरकार और सतर्क हो गई. इस मामले की हर तरह से जांच की जा रही है. देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है.
यह भी पढ़ें: Covid Task Force चीफ VK Paul ने कहा- 'चुनावी रैलियों के लिए ये वक्त सही नहीं'