Corona की बढ़ती रफ्तार के बीच बाजारों में उमड़ी भीड़ के आगे पाबंदियां दम तोड़ती नजर आ रही हैं. ऐसी ही लापरवाही गोवा के बागा बीच पर भी दिखाई दी. जहां न्यू ईयर वीक में पर्यटक भारी संख्या में पहुंचे थे.
@Herman_Gomes नाम के टि्वटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कोरोना लहर का शाही स्वागत. ज्यादातर पर्यटक.'
सोमवार को ही मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज का एक क्रू मेंबर कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मिला. जिसकी वजह से क्रूज जहाज पर कम से कम 2,000 लोग फंस गए हैं.
वहीं, दिल्ली में भी कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रविवार को यहां दुकानें तो बंद रहीं मगर सड़क किनारे अवैध तौर पर लगने वाली पटरियों पर खरीदारों का जनसैलाब उमड़ा रहा था. ग्राहकों की भीड़ को देख ऐसा लग रहा था जैसे संक्रमण के बढ़ते ग्राफ और भीड़ के बीच आगे निकलने की होड़ मची हो.
ऐसे में सवाल लोगों और प्रशासन दोनों पर ही उठ रहे हैं. एक तरफ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन के दावों की पोल भी खुल रही है.
ये भी पढ़ें| Cordelia Cruise: मुंबई-गोवा क्रूज शिप पर एक शख्स कोरोना संक्रमित, समुद्र में 2000 लोग फंसे