Covid Update: देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) के एक्टिव केसों (active cases) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए. गुरुवार से तुलना में नए मामलों में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अब देश में कुल 53 हजार 852 एक्टिव केस बचे हैं और अगर कोरोना के केसों में ऐसे ही गिरावट दर्ज होती रही तो जल्द ही कोविड के मामले शुन्य हो सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है.
इसके साथ ही दिल्ली (delhi covid update) में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 865 नए मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन 7 मरीजों की जान भी गई है.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.