Corona virus cases: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. दरअसल कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से भारी बढ़त दर्ज की गई है. देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4 लोगों ने कोरोना से अपनी (4 died) जान गंवाई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है.
कोरोना से सबसे से ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra most affected) प्रभावित है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. उधर मुंबई (Mumbai) के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Norovirus in India:क्या नोरोवायरस है जानलेवा, कितनी तेज़ी से फैलता है ये वायरस
वहीं राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़ गई है. अब यह मामले 800 के करीब पहुंच गए हैं. दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 795 नए मामले सामने आए.