Coronavirus Updates India: देशभर में अब कोरोना वायरस के केस लगभग घटने शुरू हो गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 9213 लोग ठीक भी हुए हैं. सोमवार को कोरोना के मामले 7 हजार से ज्यादा आए थे. फिलहाल एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 63 हजार 380 हो गई है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, गुजरात (Delhi-NCR, Maharashtra, Gujarat) समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी को सतर्क रहने, मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है.