कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 27 हजार 952 नए केस सामने आए हैं और 1059 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को एक लाख 49 हजार 394 केस आए थे. हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और बीते एक दिन में 2,30,814 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 लाख 31 हजार 648 हो गई है.
केरल को छोड़कर देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब घट रहे हैं. शुक्रवार को यहां 38684 मामले आए थे. बता दें भारत में अभी तक कोरोना वायरस की करीब 169 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. शुक्रवार को वैक्सीन की 47 लाख 53 हजार 81 डोज दी गई.