दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों ( Corona Cases In Delhi ) को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए स्टूडेंट की क्लास को अस्थायी तौर पर बंद करना चाहिए. अगर संक्रमित बच्चा या कर्मचारी दूसरे एरिया से गुजरा हों, तो स्कूल पूरे कैंपस को बंद करने का भी फैसला ले सकते हैं.
इस पूरे मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक केवल विशिष्ट विंग या क्लास जहां कोई छात्र या स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाया गया था उसे अस्थायी रूप से बंद किया जाना चाहिए.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों के लिए यह नियम जारी किए गए हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुधवार को यहां 2.49 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 299 मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को 2.39 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 325 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: UP Politics : '...मुस्लिमों पर अत्याचार, पर अखिलेश चुप' चिट्ठी लिखकर एक और मुस्लिम लीडर ने छोड़ी SP