देश में एक बार फिर से कोरोना (coronavirus) के नए आंकड़े डराने लगे हैं. बढ़ते आकंड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार किसी तरह के जोखिम लेने के मूड में नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस (independence day) के कार्यक्रमों के दौरान भारी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें. इसके अलावा सरकार ने लोगों से भी अपील की है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करें और नियमित तौर पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़े :दिल्ली में मास्क न पहनने पर होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा जुर्माना
इन राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
दिल्ली समेत कई राज्यों ने पहले से ही कोरोना से निपटने के लिए कुछ पाबंदियों को दोबारा से लागू करना भी शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार (delhi government) की ओर से ऐलान किया गया था कि अब मास्क पहनना फिर से अनिवार्य होगा और ऐसा न करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. बीते एक दिन में देशभर में कोरोना के 16,561 नए केस दर्ज किए गए. जिन राज्यों में कोरोना(covid) के केस ज्यादा मिल रहे हैं, उनमें दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं.
ये भी देखे : शिंदे कैबिनेट के 75 फीसदी मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, सभी के पास करोड़ों की संपत्ति
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले
अकेले गुरुवार को ही दिल्ली (covid cases in delhi) में कोरोना के 2,726 नए केस मिले थे. ये आंकड़ा बीते 7 महीनों में सबसे ज्यादा था. इसके अलावा कोरोना के चलते दिल्ली में 6 लोगों की मौत भी हुई है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कुछ स्थानों पर कोरोना के केसों में तेजी देखी गई है. ऐसे में राज्य यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ की मौजूदगी न रहे.