देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा और पुडुचेरी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. केरल सरकार ने भी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है.
वहीं, यूपी सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर विदेश से आने वालों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उधर, कोरोना से निपटने के लिए सोमवार और मंगलवार को देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल है. इस दौरान सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी सोमवार को झज्जर स्थित एम्स जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.