Delhi Covid-19: राजधानी दिल्ली में कोरोना ( Corona) एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Congress Rally: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रैली में अचानक भरभराकर गिरा मंच और मच गया हड़कंप...Video वायरल
रविवार को भी जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 हो गई और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.09 फीसदी हो गया है. इससे पहले शनिवार को 416 नए मामले सामने आए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के नए वेरिएंट XBB.1.16 की वजह से आकड़ों में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में 562 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत भी हो गई है.