देश में रविवार को 113 दिन बाद सामने आए कोरोना (Corona Cases) के 524 नए मामले चिंता का सबब बने हैं. बात अगर बीते सात दिनों की करें तो कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दोगुना हुआ है और 2671 नए मामले रिकॉर्ड (New cases record) किए गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है.
जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनमें कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना (Karnataka, kerala, maharashtra, telangana) शामिल हैं. देश में एक ऐसे समय कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं जब H3N2 इन्फ्लुएंजा भी लगातार अपने पैर पसार रहा है.