Omicron के सब-वेरिएंट BA2 का असर दुनिया के कई देशों में देखा जा रहा है. South Korea, Britain और Europe के कई देशों में कोरोना वायरस इन्फेक्शन (Corona Virus Infection) के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में, भारत में भी चौथी लहर (Covid Fourth Wave in India) को लेकर चिंता उठनी शुरू हो चुकी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में, महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार और स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉक्टर सुभाष सालुंखे ने कहा कि हम सावधानी कम नहीं कर सकते... जैसा बाकी दुनिया में हो रहा है, भारत में चौथी लहर (Covid Fourth Wave in India) आनी है. उन्होंने कहा कि चौथी लहर के बारे में जो एक चीज हम नहीं जानते वह ये कि यह कब आएगी और कितनी खतरनाक होगी.
हालांकि, दिसंबर 2021 और फरवरी के बीच आई तीसरी लहर के दौरान बढ़ी इम्युनिटी और देश के ज्यादातर हिस्से में वैक्सीनेशन को लेकर तेजी की वजह से चिंता कम जरूर हुई है. नवंबर 2021 में साउथ अफ्रीका में पहली बार पाए गए Omicron Variant ने दुनिया भर में मुश्किल हालात पैदा कर दिए थे.
ये वैरिएंट तेजी से जरूर फैला लेकिन हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट की संख्या और मौत के मामले में बढ़ोतरी नहीं देखी गई. बताया गया कि ऐसा टीकाकरण (Covid Vaccination) की वजह से हुआ. हां, वैज्ञानिकों का मानना है कि एंटीबॉडीज कम होते ही SARS-CoV-2 वायरस लोगों को दोबारा संक्रमित कर सकता है.
देखें, COVID 2022: ओमिक्रॉन के बाद आया नया कोविड वेरिएंट, जानिए कितना है घातक