Covid Rules: क्या भारत के सभी राज्यों में कोरोना को रोकने के लिए लगाई गई सख्ती, हटने वाली है? ये बात इसलिए उठी है क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्यों को खत लिखकर कुछ इसी तरह के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से लिखे गए खत में कहा गया है कि-
हालांकि, कोरोना के डाउनफॉल के बीच...एक खबर है जिसपर सभी का ध्यान है. दरअसल, जो लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं, वो ओमिक्रोन की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कुछ लक्षणों के बारे में हम आपको बता देते हैं...अगर इनमें से कोई लक्षण आपको तंग कर रहा है तो आपको सावधान रहने और टेस्ट करवाने की जरूरत है.
ओमिक्रॉन के लक्षण-
नाक बहना
गले में खराश
छींकना
सिरदर्द
खांसी
मितली
मांसपेशियों में दर्द
त्वचा पर चकत्ते
दस्त
ये भी पढ़ें| UP Election: पुलिस वालों क्यों कर रहे हो ये तमाशा... मंच से अखिलेश को ऐसा क्यों बोलना पड़ा?