भारत में अब हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मामले डरा रहे हैं. गुरुवार को आए आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2,380 नए कोरोना केस आए और 56 लोगों की मौत हुई. इससे पहले देश में बीते 18 मार्च को 2,075 केस आए थे. गुरुवार को नए केसों में 15 फीसदी की उछाल आई है.
फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 13 हजार 433 हो गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 11 अप्रैल से देश में रोजाना कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. टीकाकरण की बात करें तो देश में 21 अप्रैल की सुबह तक 187. 7 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़े :Delhi Covid: दिल्ली को फिर डरा रहा है कोरोना, केस में तेजी से उछाल और एक मरीज की मौत
सबसे खराब स्थिति दिल्ली की है जहां 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा केस आए. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले एक हजार के पार हुए हैं.