Corona in India: भारत में भी चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रोन (Omicron) के सब वेरिएंट BF7 के 4 केस सामने आए हैं, जिसके बाद इससे निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने गाइडलाइन (Guidelines) जारी कर टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन (Test-Track-Treat and Vaccination)पर जोर देने को कहा.
ये भी पढ़ें: Coronavirus BF.7 variant Situation in India : क्या भारत में कोविड से डरने की जरूरत है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, और फिर गाइडलाइन जारी की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर आगामी त्योहार के मद्देनजर खास ध्यान देने को कहा. भूषण ने लिखा कि अस्पताल में बेड, लॉजिस्टिक्स और स्टाफ की उपलब्धता की जांच करें.
साथ ही सुनिश्चित करें कि राज्य में सभी लोग बूस्टर डोज लें. इसके अलावा मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और कोविड नियमों को फॉलो करने की बात कही.