देश में कोविड के बढ़ते केसों (Covid Cases) के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) का अहम बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड 19 के लिए तय नियमों का पालन करें. उन्होंने माना कि देश में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने भी इस दौरान प्रतिक्रिया दी. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि घबराएं नहीं, यह एक हल्का वेरिएंट है. कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करें, मास्क लगाएं, हाथों को धोएं, भीड़भाड़ से बचें. उन्होंने ये भी जोड़ा कि वैक्सिनेशन बेहद जरूरी है.
देखें- Corona Update: देश में कोराना का ‘ब्रेक फेल’, 24 घंटे में आए 90,928 नए केस
गुरुवार को भारत में एक दिन में सामने आए ताजा कोरोना केस की संख्या 90,928 पहुंच गई. यह बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. इस दिन मौतों का आंकड़ा 325 रहा. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6.43% रहा. इसके साथ ही, देश में कोरोना के कुल सक्रिय केसों की संख्या 2,85,401 हो गई जबकि बीते 24 घंटे में 19,206 लोगों ने बीमारी को मात दी.
भारत में कोरोना का यह नया वेरिएंट (New Variant of Corona) 26 राज्यों में पांव पसार चुका है. दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं.