Corona India: देश में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 40 नए मामले सामने आये है, जिससे स्वास्थ मंत्रालय (ministry of health) चौकस हो गया है. हालांकि देश में मरीजों की संख्या घटकर 1,513 हो गई है.एक दिन में 20 मरीजों की संख्या में कमी आई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर शनिवार सुबह आठ बजे दिए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 5,31,906 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि अबतक कोविड-19 के 4.49 करोड़ मामले सामने आए हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 98.81 फीसदी है.
ये भी पढ़ें : Maharashtra bus fire: बुरी तरह झुलसे लोगों की नहीं हो पा रही पहचान, पीड़ितों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. अभी तक कुल 4,44,60,809 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.