Covid in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमित 4,435 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 15 मौतें भी दर्ज की गई हैं. जबकि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3038 मामले सामने आए थे. बड़ी बात यह है कि एक्टिव मामलों की संख्या (Number of Active Cases) अब 23 हजार के पार पहुंच गई है.
बता दें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु (Delhi, Mumbai and Bangalore) समेत कई बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186 फीसदी की उछाल देखी गई है.