देशभर में कोरोना (Corona) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,515 नए मामले (corona cases) सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 6 और मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें : Amit Shah: OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें राहुल गांधी, कानून से ऊपर कोई नहीं-शाह
उधर, महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना से थोड़ी राहत की खबर है क्योंकि बीते दिनों के मुकाबले कोरोना के नए केस (corona cases) कम आए हैं. शुक्रवार को 993 मामलों के मुकाबले शनिवार को महाराष्ट्र में 850 नए केस सामने आए, इनमें 177 मामले मुंबई में मिले. वहीं, राज्य में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई.