देश में कोरोना (Coronavirus) के बेकाबू होते रफ्तार के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक बिना किसी लक्षण या हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अब अपने घरों पर 14 दिन के बजाय सिर्फ 7 दिन आइसोलेट या क्वारंटीन (Quarantine) रहना होगा.
ताजा गाइडलाइन में ऑक्सीजन सैचुरेशन का पैमाना भी 94% से बदलकर 93% कर दिया गया है.
आइसोलेशन के ये 7 दिन कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दिन से गिने जाएंगे. आइसोलेशन में रहते हुए अगर मरीज को लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं आता है, तो आठवें दिन से उसे कोरोना निगेटिव माना जाएगा. इसके लिए किसी तरह की जांच की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि अमेरिका-ब्रिटेन के बाद भारत तीसरा प्रमुख देश जिसने आइसोलेशन के दिन घटाए हैं. अब ये जान लेते हैं कि नई गाइडलाइन क्या कहती है?
देखें- Corona in India: फुल स्पीड में 'तीसरी लहर', स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील