देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के बीच कोरोना के एक और वेरिएंट सामने आया है. इसे ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बताया जा रहा है. इस वेरिएंट को BA.2 नाम दिया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में इस वेरिएंट के 21 नए मामले सामने आए हैं. इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं.
बताया गया है कि इन 21 नए मरीजों में से चार के फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी के फेफड़ों में 5% से 40 फीसदी तक इन्फेक्शन मिला है.
इंदौर में श्री ऑरबिंदो हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल साइंसेस के निदेशक डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में तीन वयस्क लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं.
उन्होंने कहा कि फेफड़ों पर संक्रमण का असर परेशान करने वाला है. डॉक्टर भंडारी ने बताया कि इसमें से 13 लोगों ने बूस्टर डोज भी ली थी. इसके चलते केवल 1 से 5 फीसदी फेफड़ों पर ही इसका असर देखने को मिला है.
डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की बात यह है कि ये वेरिएंट टेस्ट किट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है. इसी वजह से इसे ‘स्टेल्थ’ यानी छिपा हुआ वर्जन कहा जा रहा है.
कोरोना के नए वेरिएंट BA.2 के लक्षण ओमिक्रॉन की तरह ही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि BA.2 स्ट्रेन खतरनाक है या नहीं, लेकिन यह स्ट्रेन सबसे तेजी से फैलता है.
UK, ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के 40 देशों में इस नए वेरिएंट के केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले डेनमार्क में सामने आए हैं. वहीं भारत में भी ओमिक्रॉन के इस नए स्ट्रेन के अब तक 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
Bihar News: नीतीश सरकार के मंत्री के बेटे की दबंगई पर बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR