Punjab Night Curfew Guidelines: देश और पंजाब में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब की चन्नी सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है. नए निर्देशों के मुताबिक राज्य के सभी स्कूल- कॉलेज 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब नाइट कर्फ्यू लगेगा जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा.
जानें | भारत में Covid के मामलों में बड़ा उछाल! 33750 नए केस और Omicron मरीज 1700 पार
बता दें कि राज्य में कोरोना का ताजा चौंकाने वाला मामला पटियाला से सामने आया, जहां पटियाला के दो कॉलेजों में कोरोना के 193 मामले दर्ज किए गए. अकेले यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में करीब 100 स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित मिले.
पंजाब में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को एक शख्स की कोरोना से मौत हुई जबकि इस दिन 419 केस मिले. इस आंकड़े के साथ ही, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 6,05,922 पहुंच गई है.