Delhi Covid Restrictions: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने नया आदेश जारी किया है...जिसके मुताबिक दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह बंद रहेंगे, और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे. फिलहाल प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे. नए आदेश के मुताबिक निजी दफ्तरों के अलावा रेस्टोरेंट और बार आदि भी बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी सेवा चालू रहेगी.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बिना मास्क प्रचार करते दिखे BJP के UP अध्यक्ष, बैठक में मौजूद UP प्रभारी निकले पॉज़िटिव
DDMA ने कहा है कि यदि कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो वह आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और IPC की धारा 188 का दोषी होगा और इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
दरअसल, दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 और मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है. संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले ही काफी सख्ती की गई है.
इसमें नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू का आदेश भी शामिल है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी के तहत अब और सख्ती की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Omicron का हल्का इंफेक्शन भी दिल और फेफड़े को दे सकता है बड़ा डैमेज: स्टडी